हीरानगर —ठुआ पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए चल रहे नशा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जम्मू–कश्मीर और पंजाब के कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन, अफीम, लाखों की नकदी, विदेशी करेंसी (डॉलर), ट्रैक्टर, बैंक पासबुक, चेक बुक, महंगे मोबाइल, कपड़े, बैग और एक खास पेन ड्राइव बरामद की है। पेन ड्राइव से पुलिस को गिरोह के नेटवर्क और हवाला चैनल से जुड़े कई अहम राज हाथ लगने की संभावना है।
हीरानगर थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना और एसपी ऑपरेशन मुकुंद बरेवाल ने बताया कि यह गिरोह सीधे पाकिस्तान के नशा माफिया से जुड़ा हुआ था और ड्रोन के जरिए पिछले कई महीनों से नशे की बड़ी खेपें भारत में पहुंचा रहा था। अब तक की जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क ने करीब 30 किलो से अधिक हेरोइन सीमापार से मंगाकर जम्मू–कश्मीर और पंजाब में फैलाई है।
एसएसपी ने बताया कि 29 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत–पाक सीमा से सटे गांव छन्न टांडा में ड्रोन से पैकेट गिराया गया है। पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर 447 ग्राम अफीम बरामद की। इसी आधार पर थाना हीरानगर में मामला दर्ज कर गहन तकनीकी जांच शुरू की गई।