पंजाब की तहसीलों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

 

चंडीगढ़–पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए तहसील में स्थित रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए। इसके पीछे मंशा यही है कि इन दफ्तरों में काम के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही लोगों का काम भी सही तरीके से हो।लेकिन प्रशासन की ओर से की गई चेकिंग में सामने आया कि कैमरे सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान सिर्फ तीन कैमरे ही काम करते सामने आए हैं। अब सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी कैमरे चालू करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

  1. ​​​​​​सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सब रजिस्ट्रार ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से दो सीसीटीवी हैं. सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर (जहां आईडी सत्यापित की जाती है) और कार्यालय के बाहर (जहां जनता इंतजार करती है) दो कैमरे लगाए गए हैं।उनके कार्यालय में उपलब्ध सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार ठीक से काम कर रहे हैं और यह देख सकें कि जनता को वसीयत पंजीकृत कराने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है। इससे कामों में पारदर्शिता लाना था।

 

  1. लेकिन पिछले सप्ताह जांच करने पर पता चला कि 180 सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उनमें से केवल तीन कैमरे काम कर रहे थे। यह स्थिति पूर्णतः संतोषजनक नहीं है।

4. आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31.01.2025 तक अपने जिले के प्रत्येक सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सीसीटीवी स्थापित कर इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करें। कैमरे चालू होने चाहिए। नही हो रहा तो कैमरे लगाने वाली कंपनी से संपर्क किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *