चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सुबह 11 बजे वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री चीमा ने 2 लाख 36 हजार 80 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। टैक्स राजस्व में सरकार को 14 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दशकों से दूसरी पार्टियों ने सिर्फ उड़ता पंजाब बनाया है लेकिन इस साल के बजट की थीम “बदलता पंजाब” रखी गई है। ये पिछले 3 सालों में राज्य की बदली तस्वीर पेश करेगा। चीमा ने कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य को नशे में धोखा और जोड़ता पंजाब बनाने का काम किया, हमने पंजाब से नशा खत्म करना है। सरकार पंजाब में ड्रग्स सेंसेज कराएगी, जिस पर डेढ़ सौ करोड़ खर्च करेगी। एंटी ड्रोन प्रणाली के लिए बोर्डर पर 110 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया गया है।
पहले पढ़ाव में 4 शहरों जिसमें जिला लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और एस.ए.एस. नगर मोहाली में हम लगभग 50 किलोमीटर विश्व स्तरीय सड़कें बनाएंगे, इन सड़कों की कुल परियोजना लागत 140 करोड़ रुपए का अनुमान है।