शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी के सुरवाया में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दुखद मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे में जान गंवाने वालों में प्रदेश के शानदार गायक हार्दिक दवे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी नंद किशोर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के रहने वाले 20 म्यूजिशियन सदस्य काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस गुजरात जा रहे थे। शिवपुरी के सुरवाया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर दूसरे रोड पर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी की मिनी बस बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है।
मृतकों में सिंगर हार्दिक दवे की मौके पर ही मौत हो गई थी। राजा ठाकुर, अंकित ठाकुर और राजपाल सोलंकी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।