बरनाला : बरनाला में एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बरनाला के एक मंदिर में धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि मंदिर में लंगर तैयार करते समय अचानक विस्फोट हुआ, जिसके बाद आग लग गई और कई लोग इस दौरान झुलस गए।
मिली जानकारी के मुताबिक यह आग धनौला के पुराने हनुमान मंदिर परिसर में विस्फोट के बाद लगी। मंदिर में संगत (श्रद्धालुओं) के लिए लंगर तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक धमाके के बाद लंगर वाली जगह पर आग लग गई।
इस हादसे में कुल 16 लोगों के झुलसने की खबर है, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को फरीदकोट और चंडीगढ़ रेफर किया गया है।