वृन्दावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर पहले एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। घटना रात करीब आठ बजे की है, इसके चलते उस रूट का पूरा ट्रैफिक प्रभावित हो गया है। हालांकि इस हादसे में किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि वृन्दावन रेलवे स्टेशन मथुरा जिले में पड़ता है। यह एक प्रमुख रेल मार्ग है, जिससे होकर रेलगाड़ियाँ पश्चिम की ओर जाती हैं। इसमें हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ हिस्से शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन का कोयला हर जगह फैल गया है। अब रास्ता साफ करने का काम किया जा रहा है। बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुआ और इसमें इंजन सहित 59 डिब्बे थे।
इस के साथ ही इस रूट पर कर्नाटक एक्सप्रेस करीब 2 घंटे की देरी से चल रही है और करीब 15 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। आगरा के डीआईएआर तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि अप-डाउन दोनों लाइन के साथ ही तीसरी लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। फिलहाल उन्होंने घटना के पीछे के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
ऐसी ही एक घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में भी सामने आई है। वहीं, मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह हादसा नारायणपुर अनंत स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते करीब 13 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इसके सिवा 3 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर शामिल हैं।