भिंडरावाला पर 2 राज्य आमने-सामने:हिमाचल में बाइकों से झंडे उतरवाए,

पंजाब और हिमाचल प्रदेश राज्य खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए है। मामला हिमाचल प्रदेश में प्रशासन द्वारा बाइकों से भिंडरावाले के झंडे हटवाने से शुरू हुआ, जिस पर अब पंजाब में विरोध हा रहा है। प्रदर्शनकारियों के हिमाचल रोडवेज की बसों को रोककर भिंडरावाला के पोस्टर लगाने से इस विवाद को और बढ़ा दिया है। मंगलवार को हिमाचल विधानसभा में भी यह मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और CM सुखविंदर सुक्खू के बीच इस मामले में काफी बहस भी हुई। वहीं, वहीं HRTC के एमडी निपुण जिंदल ने होशियारपुर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवा है।

विधानसभा में पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों को रोकने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को घेरा। कहा कि पंजाब जाने वाली HRTC की बसों में भिंडरावाले के झंडे लगाए जा रहे हैं और सरेआम तलवारें लहराई जा रही हैं। यह कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

आगे कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि दोनों राज्यों में शांति सौहार्द बना रहे। इस बारे में गंभीरता से सोचें। इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि वह इस मामले में पंजाब के CM भगवंत मान से बात करेंगे। ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *