4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले भजन गायक कनैया मित्तल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी की शिकायत पर भजन गायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष ने शिकायत की है कि कनैया मित्तल ने पटियाला में भजन संध्या के दौरान राजनीतिक प्रचार किया था।
भजन गायक के खिलाफ यह मामला थाना लाहौरी गेट में दर्ज किया गया है। यह शिकायत आम आदमी पार्टी के त्रिपक्षीय ब्लॉक अध्यक्ष आनंद नगर, पटियाला निवासी लाल सिंह ने दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि कनैया मित्तल ने राजपुरा रोड पर भजन संध्या के नाम पर खुलेआम राजनीतिक पार्टी बीजेपी के लिए प्रचार किया।
इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है। लाल सिंह ने चुनाव आयोग को वीडियो का लिंक भेजकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ‘आप’ नेता ने वीडियो की जांच कर कनैया मित्तल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लाल सिंह का आरोप है कि भजन संध्या में सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर को बुलाया गया था और बीजेपी नेता ने इस धार्मिक मंच का राजनीतिक फायदा उठाया।