Tuesday, September 2, 2025
Tuesday, September 2, 2025

भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने स्वर्गीय संजय वर्मा के परिवार के साथ दुख साझा किया

Date:

 

अबोहर, 1 अगस्त

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी स्वर्गीय संजय वर्मा के निवास पर जाकर शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल ने संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा से मिलकर दुःख साझा किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि समाज के लिए भी एक गहरी हानि है, जिसने एक संकल्पशील, कर्मठ और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को खो दिया है। दोनों नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान हो।

दोनों नेताओं ने कहा कि वर्मा परिवार ने कठिन परिश्रम, समर्पण और दृढ़ प्रतिबद्धता के बल पर एक ऊँचा मुकाम हासिल किया है, जिसके कारण अबोहर शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुःखद घड़ी में पंजाब सरकार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

भगवंत मान और केजरीवाल ने यह भी दोहराया कि राज्य सरकार जघन्य अपराधों के प्रति किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी और दोषियों को ऐसी सज़ा दिलवाई जाएगी जो समाज के लिए उदाहरण बनेगी।

दोनों नेताओं ने आगे बताया कि इस हत्या में शामिल दो गैंगस्टर पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में पहले ही मारे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कि इस घटना में पूर्ण न्याय दिया जाएगा और इस घिनौने अपराध में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि वर्मा परिवार सहित पंजाब के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर संजय वर्मा के भाई जगत वर्मा ने इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा की गई तेज़ और निर्णायक कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस दुःख की घड़ी में साथ खड़े होने और अपराधियों के विरुद्ध मिसाली कार्रवाई कर न्याय दिलाने के लिए दोनों नेताओं का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे CM मान:बोले-मैं केंद्र से अपना हक मांग रहा हूं, भीख नहीं

पंजाब---पंजाब सीएम भगवंत मान आज फिरोजपुर दौरे पर थे।...

अस्पताल में चूहे के कुतरने से नवजात की मौत, NICU वार्ड में आधे हाथ खा गए थे चूहे

  इंदौर : मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल...

शहर में बिगड़े हालात, बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल रहे सेना के जवान

  फाजिल्का : फाजिल्का के सीमावर्ती इलाके में बाढ़ आ...

पंजाब की मदद के लिए सिरसा-वासियों ने बढ़ाए हाथ:राशन-दवा लेकर रवाना

सिरसा--हरियाणा से सटे पंजाब क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों...