कांग्रेस महासचिव जय राम रमेश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि चुनाव आयोग ने जयराम रमेश के दावों को लेकर तथ्यात्मक जानकारी मांगी है। जानकारी सांझा करने के लिए जयराम रमेश को रविवार शाम 7 बजे तक का समय दिया गया है।
दरअसल, 1 जून को जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि निवर्तमान गृह मंत्री जिले के अधिकारियों/कलेक्टरों से फोन पर बात कर रहे हैं। अब तक उन्होंने (गृह मंत्री) 150 से बात की है। यह एक खुली और निर्लज्ज धमकी है जो दर्शाती है कि भाजपा कितनी हताश है। लेकिन लोगों की इच्छा की जीत होगी और 4 जून को मोदी, शाह और भाजपा का सफाया हो जाएगा। इंडिया गठबंधन जीतेगा। अधिकारी किसी दबाव में न आएं और संविधान की रक्षा करें। वे निगरानी में हैं।
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश के उसी पोस्ट का हवाला देकर सबूत मांगा है और आज रविवार शाम सात बजे तक सबूत सांझा करने को कहा है।