सिस्टर हमें बहुत मारती-पीटती हैं। कुछ मांगते हैं, तो कहती हैं कि तेरी जिस मां ने सड़क पर छोड़ा है न, वही लाकर देगी। मुंह पर गरम पानी फेंकने की धमकी देती हैं। हम सो रहे होते हैं, तो हमारी फोटो लेकर फादर को भेजती हैं। रात में फोन करके उन्हें बुला लेती हैं।’
ये उन बच्चियों के बयान हैं, जो हरियाणा के चांदपुर में एक अनाथालय में रहती हैं। ये चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट फरीदाबाद जिले से करीब 20 किमी दूर है। इसे सेंट जोसेफ सर्विस सोसाइटी करीब 28 साल से चला रही है।
टॉर्चर से परेशान होकर यहां रहने वाली दो बच्चियां भाग निकली थीं। उनके जरिए मामला सामने आया, तो डिस्ट्रिक्ट लेवल इंस्पेक्शन कमेटी अनाथालय पहुंची। बच्चियों ने उनके सामने अनाथालय के फादर जोमेन, फादर अरुण और केयरटेकर सिस्टर लूसी पर गंभीर आरोप लगाए।
पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि, तीनों में से किसी से न पूछताछ की गई, न ही अरेस्ट किया गया। फिलहाल सभी