बरनाला के संधू पट्टी इलाके से दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई जब एक 24 वर्षीय सेना के जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। 2018 में सेना में सिपाही के रूप में शामिल हुए सिमरनदीप सिंह की कल रात ड्यूटी के दौरान सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक सेना का जवान जम्मू-कश्मीर के नौशेरा गढ़ी में तैनात था और अपने कोर्स के तहत कुछ दिनों के लिए अंबाला आया था।
मृतक जवान के पिता दलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा 2018 में सेना में भर्ती हुआ था, जो राजौरी सेक्टर में कार्यरत था। पिता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई के लिए अंबाला गया था, जहां बीती रात पढ़ाई के बाद वह सो गया और इसी दौरान उसे एक खतरनाक सांप ने काट लिया। इसके बाद सेना की गाड़ी बुलाकर युवक को तुरंत सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही परिवार वालों की मांग है कि सिमरनदीप सिंह की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है, इसलिए उसे शहीद का दर्जा दिया जाए और परिवार को मुआवजा दिया जाए और साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।