बंदी छोड़ दिवस:’ श्री दरबार साहिब में लाखों की तादाद में नतमस्तक हुई संगत

 

अमृतसर: दिवाली का त्योहार सिख समुदाय द्वारा बंदी छोड़ दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु गुरु घर के दर्शन करने आते हैं। आज इस पवित्र दिन के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब में माथा टेका। संगत ने दरबार साहिब पहुंचकर माथा टेका और पवित्र सरोवर में स्नान कर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

बता दें कि इसी दिन मीरी पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ग्वालियर किले में से 52 राजाओं रिहा होकर आए थे। रिहा होने के बाद वह श्री अमृतसर साहिब पहुंचे। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब ग्वालियर की कैद से बंदी राजाओं को मुक्त करवा कर बंदीछोड़ सतगुरु बने।  इस खुशी में सिख श्रद्धालुओं ने अमृतसर में घी के दीपक जलाकर उनका स्वागत किया। उनके आगमन की खुशी में संगत ने श्री हरमंदिर साहिब में दीपमाला की।

इस दिन से यह सिखों के लिए एक पवित्र दिन बन गया और सिख जगत हर साल बंदी-छोड़ दिवस मनाने के लिए श्री अमृतसर में इकट्ठा होने लगी। हर साल बंदी छोड़ दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में जुटते हैं और दीपमाला करते हैं।गौरतलब है कि हर साल बंदी छोड़ दिवस के मौके पर सचखंड श्री दरबार साहिब में खूबसूरत आतिशबाजी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार बंदी छोड़ दिवाली नवंबर में पड़ने के कारण श्री अकाल तख्त साहिब और जत्थेदार सिंह साहिब की ओर से एक संदेश दिया गया है कि  1 नवंबर 1984 को दिल्ली में सिख जाति का नरसंहार हुआ था, जिसके विरोध में इस बार बंदी छोड़ दिवस के मौके पर आतिशबाजी नहीं होगी और इस बार बंदी छोड़ दिवस केवल घी के दीपक जलाकर मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *