बंबीहा गैं/ग’ का शूटर गिरफ्तार, खतरनाक वारदात को देने वाला था अंजाम

 

 

जालंधर : ‘बंबीहा गैंग’ का खतरनाक अपराधी जोकि कई केसों में जेल में सजा काट रहा है, उसे पुलिस कस्टडी से भगाने की साजिश रचने वाले बंबीहा गैंग’ के ही एक सदस्य तो समय रहते जालंधर देहात की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यदि पुलिस इसे न पकड़ती तो इसकी योजना अदालत में पेशी के दौरान पुलिस जवानों पर गोलियां चलाकर अपने साथी को भगाने की थी।

 

एस.एस.पी. हरकवलप्रीत सिंह खख ने कहा कि देहात क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अमनदीप वर्मा पुलिस पाटी सहित ओकार कोल्ड स्टोर गांव लिद्दड़ा मकसूदां के पास मौजूद थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर ‘बंबीहा गैंग’ के शूटर अमन कुमार उर्फ गोल्डन पुत्र गुलाब चंद्र निवासी मूल निवासी यू.पी. हाल निवासी गली नंबर 7 न्यू बेअंत नगर थाना रामामंडी को कोल्ड स्टोर के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 30 बोर समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।

 

एस.एस.पी. ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अमन ‘बंबीहा गैंग’ का सदस्य है और उसने हरमंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी मोगा जोकि ‘बंबीहा गैंग’ का सरगना है। दिल्ली पुलिस के थाना स्पैशल सैल ने उसे गिरफ्तार कर रोहनी जेल में भेजा था। अमन के खिलाफ पंजाब के कई थानों में केस दर्ज हैं। 19 फरवरी को अमन को दिल्ली से पुलिस ने कस्टडी में लेकर जालंधर अदालत में किसी मामले में पेश करना था। उसे पुलिस की कस्टडी से भगाने हेतु अमन ने पुरी तैयारी कर रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *