अमृतसर—पंजाब और चंडीगढ़ में बम धमाकों में शामिल बब्बर खालसा आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिससे आतंकवाद और गैंगस्टर नेटवर्क की कड़ी तोड़ने में मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि 17 अप्रैल को अमेरिकी एजेंसी FBI ने पासिया को सैक्रामेंटो से हिरासत में लिया था। एफबीआई ने गिरफ्तारी की तस्वीर भी जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि वह भारत में हुए आतंकी हमलों का जिम्मेदार है।
पासिया अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुआ था और पहचान छुपाने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। फिलहाल वह अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) की हिरासत में है।