पंजाब के सबसे प्रमुख डेरों में से एक अमृतसर के राधा स्वामी ब्यास डेरा के नए मुखी और पूर्व मुखी ने इटली में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। डेरा ब्यास के पूर्व मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों और नवनियुक्त डेरा प्रमुख जसदीप सिंह गिल की यह मुलाकात इटली के वेटिकन सिटी में हुई।
जहां पोप फ्रांसिस से चर्चा दो घंटे से ज्यादा चली। इस चर्चा में सबसे बड़ा मुद्दा दुनिया में धर्म का प्रचार-प्रसार करना था। तीनों आध्यात्मिक गुरुओं ने विश्व शांति पर भी खुलकर चर्चा की। तीनों के बीच हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वे पोप फ्रांसिस के साथ बैठे नजर आ रहे हैं।
2 सितंबर 2024 को डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था और डेरा से जुड़े कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी थी। राधा स्वामी डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह गिल को केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही जेड प्लस सुरक्षा दी है। जसदीप सिंह गिल को CRPF के कमांडों सुरक्षा देंगे। डेरा ब्यास में लाखों की संख्यां में संगत पहुंचती हैं।
बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों, जो पिछले कुछ वर्षों से कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्होंने इस निर्णय की घोषणा की थी कि अब से ब्यास डेरे के मुखी जसदीप सिंह गिल होंगे। इस महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए, सभी सेवादार इंचार्जों को एक ऑफिशियल पत्र भी भेजा गया था।