बैंकफिंको की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिए लगाए जाएंगे जागरूकता शिविर: चेयरमैन संदीप सैनी

 

चंडीगढ़, 2 जनवरी

पंजाब पिछड़ी श्रेणियों, भौतिक विकास और वित्त निगम (बैंकफिंको) ने राज्य की पिछड़ी श्रेणियों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों का सामाजिक और आर्थिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए स्व-रोजगार योजनाओं के तहत कम ब्याज दरों पर सीधा ऋण योजना, एन.बी.सी. योजना और एन.एम.डी. कल्याण योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने के लिए जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे।

चेयरमैन संदीप सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान और सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर के प्रयासों के चलते बैंकफिंको ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 2 करोड़ रुपए शेयर कैपिटल की राशि 23 दिसंबर 2024 को जारी की है। इसके अलावा, वर्ष 2023-24 के दौरान एन.एम.डी. योजना को पुनः शुरू करने के लिए 25 करोड़ रुपए राशि जारी की गई। इस योजना के तहत पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से की मार्जिन मनी की राशि 1 करोड़ रुपए 26 दिसंबर 2024 को जारी की गई।

श्री सैनी ने बताया कि वित्त विभाग द्वारा एन.बी.सी.एफ.डी.सी. के लिए 30 करोड़ रुपए की रिवॉल्विंग गारंटी पर 2% गारंटी शुल्क से छूट दी गई है। ये प्रयास मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

बैंकफिंको के चेयरमैन श्री संदीप सैनी ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से एन.एम.डी. योजना और सीधा ऋण योजना पंजाब सरकार के सहयोग से चलाई जा रही हैं। ऋण धारकों को व्यवसाय में दक्षता प्राप्त करने के लिए स्किल डिवेलपमेंट ट्रेनिंग भी दी जाएगी, ताकि वे अपने पारंपरिक व्यवसायों के अलावा कौशल आधारित व्यवसाय अपना सकें।

इस मौके पर बैंकफिंको के वाइस चेयरमैन स हरजिंदर सिंह सीचेवाल, कार्यकारी निदेशक श्री संदीप हंस और सहायक महाप्रबंधक (अमला) स. अमरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *