आतिशी की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी, बोले, दिल्ली के हिस्से की मांग को लेकर जारी रहेगी भूख हड़ताल

 

दिल्ली में जल संकट पर राजनीति गरमा गई है, जहां जल संकट से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी के जल मंत्री भूख हड़ताल पर बैठे हैं। दिल्ली में पानी की मांग को लेकर आतिशी की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज चौथे दिन में प्रवेश कर गई है। भूख हड़ताल पर आतिशी का कहना है कि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के बावजूद वह तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखेंगी जब तक हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे देता।

एक वीडियो संदेश जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि मेरा ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल गिर रहा है और मेरा वजन भी कम हो गया है। कीटोन का स्तर बहुत अधिक है जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। चाहे मेरे शरीर में कितना भी दर्द हो, मैं तब तक भूख हड़ताल जारी रखूंगी जब तक हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ देता। आतिशी ने यह भी दावा किया कि हरियाणा ने पिछले तीन हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी को छोड़े जाने वाले यमुना जल में दिल्ली की हिस्सेदारी 100 मिलियन गैलन प्रति दिन (एमजीडी) कम कर दी है। उन्होंने कहा कि 100 एमजीडी पानी की कटौती से दिल्ली में पानी की कमी हो गई है, जिससे दिल्ली के करीब 28 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *