चंडीगढ़, 05 दिसंबर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को कमिश्नरेट अमृतसर के मानव तस्करी रोधी विंग में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) अर्जुन सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को अमृतसर शहर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी रोहित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त पुलिस अधिकारी ने विदेश भेजने के मामले में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट देने और इमीग्रेशन एजेंट पर एफआईआर दर्ज कराने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें पुलिस अधिकारी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।