बठिंडा–पंजाब में बठिंडा की जेल में तैनात एक एएसआई को 45 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय जेल बठिंडा में तैनात पंजाब पुलिस की रिजर्व बटालियन के एएसआई गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी एएसआई अपनी वर्दी में चिट्टा छिपाकर छिपा जेल के अंदर लेकर जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, जेल के अधिकारियों को पिछले काफी समय से सूचना मिली रही थी कि आरोपी एएसआई गुरप्रीत सिंह जेल में नशे की सप्लाई देता है। शिकायतें ज्यादा हुआ तो अधिकारियों को शक होने लगा और कई दिनों से अधिकारियों ने उक्त एएसआई पर नजर रखनी शुरू कर दी।
जिसके चलते बीते शनिवार को ड्यूटी से पहले जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 45 ग्राम सफेद पाउडर बरामद हुआ। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कैंट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
बठिंडा जेल में तैनात ASI हेरोइन सहित गिरफ्तार
