पंजाब पुलिस के सेवारत ASI सरबजीत सिंह को 1.40 करोड़ रुपए की इमिग्रेशन धोखाधड़ी के मामले में लुधियाना क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सरबजीत ने अपने ट्रैवल एजेंट भाई दलजीत सिंह उर्फ डॉन और साथी जय जगत जोशी के साथ मिलकर मोगा निवासी एक युवक को अवैध रास्ते यानी ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भिजवाया।
शिकायतकर्ता आकाश वीर सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने उसे अमेरिका में लीगल वीजा और वर्क परमिट दिलाने का झांसा दिया, लेकिन फिर दुबई और अल सल्वाडोर के रास्ते तस्करी के जरिए भेज दिया।
फिलहाल सरबजीत सिंह कपूरथला पुलिस में तैनात है और बाकी दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।