अबोहर में यातायात नियमों का पालन ना करने के कारण दिनों-दिन घटित होनी वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से फाजिल्का के एसएसपी के निर्देशन पर नटरंगी प्रॉडक्शन द्वारा पंजाबी शार्ट फिल्म ‘वेख लै फिर’ बनाई गई है। जिसे आज अबोहर के थाना नबर 2 की प्रभारी प्रमिला सिद्धू ने रिलीज किया।
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बनाई इस फिल्म की खासियत यह है कि इस फिल्म में ट्रैफिक इंचार्ज व उनके दो अन्य साथियों ने खुद फिल्म में काम किया है। डायरेक्टर मनीष मदान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अन्य कलाकारों अतुल खुंगर, नीरज कालड़ा, रवि कुमार, अंशुमन गगनेजा, मनप्रीत कौर, इशू सेठी व जानवी अरोड़ा ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया है, जबकि फिल्म के कैमरामैन गौरव परूथी हैं।