पंजाब सरकार के नशे के खात्मे के बड़े-बड़े दावे कर रही है, पर तमाम दावों के बावजूद पंजाब में नशे की छठी नदी कहर बरपा रही है। जहां नशा पूरे उफान पर है। नशे की इस लत के कारण कई युवा अपनी जान गंवा चुके है, और भी युवा ऐसे ही अपनी मौत को नयो्ता दे रहे हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला मोगे के बोहना गांव का है। जहां एक 24 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई।
मृतक की पहचान वरिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो नशे का आदी था। जानकारी के अनुसार युवक का शव खेतों में मोटर के पास पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक वरिंदर सिंह 4 बहनों का इकलौता भाई था। डॉक्टरों के मुताबिक जब शव बरामद हुआ तो उसके हाथ पर एक इंजेक्शन लगा हुआ था। हालांकि इस बीच अस्पताल में काफी हंगामा हुआ क्योंकि परिवार का कहना है कि जब अस्पताल में युवक को मृत घोषित किया गया तो पुलिस ने कहा कि युवक की मौत नशे से नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने से हुई है। फिलहाल परिवार पुलिस प्रशासन से न्याय के साथ-साथ नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।