एक तरफ पंजाब में गर्मी का प्रकोप है तो दूसरी तरफ नशे का छठा दरिया उफान पर है, जिसने एक और 24 वर्षीय युवक की जान ले ली। फरीदकोट की नानकसर बस्ती का 24 वर्षीय एक युवक ड्रग का शिकार हो गया, जो गेहूं के गोदामों में मज़दूरी का काम करता था। युवक का नाम गब्बर सिंह था जिसकी नशे की ओवरडोज के कारण देर शाम मौत हो गई। फिलहाल मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया है।
इसके साथ ही युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन पर नशे को लेकर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, युवा गब्बर सिंह नशे की लत का शिकार था। सूचना मिली कि गब्बर गोदाम में बेहोश पड़ा है। इसके बाद उसके माता-पिता तुरंत पहुंचे और उसे अस्वस्थ हालत में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके सिवा गांव के सरपंच ने कहा कि उनके गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है लेकिन कोई भी रोकने वाला नहीं है। पुलिस को सूचना देकर कई बार नशा बेचने वालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, लेकिन पुलिस कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ देती है। अगर हम नशा करने वालों को रोकेंगे तो वे बुरा-भला कहते है और धमकीआं भी देते है।