उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रविवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरी ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। दरअसल, धनबाद जा रही गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से जुड़े 14 डिब्बे आगे बढ़ते रहे, जबकि 8 डिब्बे पीछे रेलवे ट्रैक पर छूट गए। एएसपी धर्म सिंह ने बताया कि सुबह करीब चार बजे तकनीकी खराबी के कारण धनबाद जा रही ट्रेन के कुछ डिब्बे इंजन व अन्य डिब्बों से अलग हो गये। घटना रविवार सुबह 4 बजे मुरादाबाद के पास स्योहारा और धामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।
हालांकि हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है, लेकिन इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस दौरान ट्रेन में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी सवार थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने परीक्षा के 200 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए तीन बसों की व्यवस्था की। जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया।