पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने आज घोषणा की कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति (एससी) के किसानों और ग्राम पंचायतों के लिए कृषि के लिए 5000 सौर पंप आरक्षित करने का निर्णय लिया है। दरअसल, अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी प्रधानमंत्री कुसुम योजना के पहले चरण के तहत 20,000 सोलर पंप (सरफेस और सबमर्सिबल) लगाने की योजना की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 2000 सोलर पंप सेट आरक्षित किये गये हैं, जिन्हें कुल लागत पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। इसके सिवा 3000 सोलर पंप ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षित किये गये हैं। सामान्य श्रेणी के किसानों को सोलर पंप की लागत पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही इस मौके पर विभाग के सचिव रवि भगत भी मौजूद रहे, जिन्होंने सोलर पंपों के ऑनलाइन आवेदन और आवंटन के लिए पंजाब के प्रशासनिक सुधार विभाग की मदद से पेडा द्वारा तैयार किए गए पोर्टल की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों को सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।