Monday, September 15, 2025
Monday, September 15, 2025

पंजाब पुलिस ने एक और गैंग का किया भंडाफोड़, रंगदारी वसूलने वाले गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

Date:

 

पंजाब सरकार के निर्देश पर पंजाब पुलिस राज्य से अपराधों को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी तरह बरनाला पुलिस और सीआईए स्टाफ हंडियाया ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने इस गिरोह के आठ सदस्यों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए 8 आरोपियों में से पांच आरोपियों पर पहले से ही अलग-अलग जेलों में कई मामले दर्ज हैं। इस संबंध में जानकारी बरनाला एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने दी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को तपा मंडी के प्रमुख व्यापारी सतपाल उर्फ ​​सतपाल मोड़ से एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल के जरिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। फोन करने वाले ने खुद को लक्की पटियाल बताया और फिरौती मांगने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि जांच अधिकारियों ने तकनीकी तरीकों से मामले की जांच करते हुए टेक्निकल सेल की मदद से आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 पिस्टल, 32 बोर के 9 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन, एक प्लेटिना मोटरसाइकिल और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में पावर क्रांति: 13 शहरों में PSPCL का विशाल बिजली ढांचा सुधार प्रोजेक्ट शुरू

चंडीगढ़/लुधियाना कैबिनेट मंत्री (पावर) संजीव अरोड़ा ने आज पंजाब भर...