हालांकि डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत कैद अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से लोकसभा सांसद चुने गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक सांसद के तौर पर शपथ नहीं ली है। लेकिन अब इसी बीच डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के एक और दोस्त ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दरअसल, सुखजिंदर रंधावा के सांसद बनने के बाद खाली हुई डेरे बाबा नानक सीट से अमृतपाल सिंह के साथी दलजीत सिंह कलसी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
बता दें कि इससे पहले अमृतपाल सिंह के एक अन्य सहयोगी कुलवंत सिंह राउके ने भी बरनाला सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, जो पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। इसके बाद अमृतपाल सिंह के एक और सहयोगी प्रधान मंत्री उर्फ बाजेके ने गिद्दड़बाहा सीट से निर्दलीय उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।