पंजाब के लुधियाना में सोमवार (कल) को आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनाने जा रही है। आम आदमी पार्टी कल गुरुनानक भवन में पार्षद के शपथ ग्रहण समारोह में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का ऐलान करेगी। लेकिन उससे AAP ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है।
कांग्रेस का एक और पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया है। वार्ड नंबर 41 की पार्षद ममता रानी को AAP ज्वाइन कर ली है। प्रदेश प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा ने ममता रानी के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलविंदर सिंह, मनी राम और विशाल धवन को भी पार्टी में शामिल किया।
अब बिना विधायकों की वोटिंग के बनेगा AAP का मेयर
बता दें अभी तक आम आदमी पार्टी विधायकों की वोटिंग करवाकर बहुमत साबित करने की तैयारी में थी। इसे लेकर विवाद उठ रहे थे कि विधायकों को सदन में वोटिंग का अधिकार है या नहीं।एक अंदेशा यह भी दो साल बाद विधानसभा चुनाव में यदि AAP के विधायकों की संख्या कम हो गई तो पार्टी निगम सदन में फिर से अल्पमत में आ जाएगी। लेकिन ममता रानी के AAP में शामिल होने के बाद अब आम आदमी पार्टी विधायकों की वोटिंग करवाए बिना भी 48 सदस्यों के साथ बहुमत साबित कर सकती है।