लुधियाना—पंजाब के लुधियाना की अनन्या जैन ने देशभर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG-2025) में टॉप किया है। उसने अकाउंट्स, बिजनेस स्टडीज, मैथ्स और इकोनामिक्स में 100 पर्सेंटाइल पाए हैं। अनन्या जैन ने पक्खोवाल रोड के डीएवी पब्लिक स्कूल से कॉमर्स में 12वीं पास की है।
शुक्रवार शाम को जारी हुए रिजल्ट में अनन्या ने चुने हुए 5 सब्जेक्ट में से 4 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित इस परीक्षा में 0 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अनन्य के पिता मानव जैन लुधियाना में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं और मां नीति जैन गृहिणी हैं।
लुधियाना के पक्खोवाल रोड के डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली अनन्या 10वीं को बोर्ड परीक्षा में 97% जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.8% अंक हासिल कर चुकी हैं। 12वीं में वह जिले में थर्ड पोजिशन पर रही थीं। अनन्य का कहना है कि ऑल इंडिया टॉप करने पर वह इसका क्षेत्र अपने टीचर्स और माता-पिता को देती हैं। परिवार ने परीक्षा की तैयारी के लिए उसे पूरा सहयोग दिया और हर तरह से गाइडेंस उपलब्ध करवाई।