ये कहना है कृष्णा बाई का। कृष्णा बाई केसर बाई के भतीजे की पत्नी हैं। गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में एमपी के जिन 19 मजदूरों की मौत हुई है, उनमें देवास जिले के संदलपुर गांव की केसर बाई का पूरा परिवार भी था।गांव के लोगों का कहना है कि सरकार अब मुआवजा देने की बात कर रही है लेकिन परिवार में कोई मुआवजा लेने वाला भी नहीं बचा।
गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में जिन 19 मजदूरों की मौत हुई है, वो एमपी के देवास जिले और हरदा जिले के हैं। दैनिक भास्कर की टीम दोनों जिलों में उनके गांव पहुंची। लोगों और परिजन से जानने की कोशिश की कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी, जिसने इन परिवारों को न सिर्फ गुजरात पलायन के लिए मजबूर किया बल्कि इतने खतरनाक काम में भी धकेल दिया।