अमृतसर रूरल पुलिस ने क्रॉस बॉर्डर तस्करी गिरोह को तोड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स व हथियारों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों को पकड़ पूछताछ जारी है। उनके बैकवर्ड व फॉरवर्ड लिंकेज का पता लगाया जा रहा है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सूचना के बाद दो तस्करों को पकड़ा गया, जो पाकिस्तान से हथियार व नशे की तस्करी कर रहे थे। उनकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों से 7 किलोग्राम हेरोइन, 5 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 5 मैगजीन बरामद किए हैं। इस तस्करी गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं।
पकड़ी गई हेरोइन की खेप की इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 49 करोड़ आंकी जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि इसे ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में लाया गया होगा। जल्द ही सीनियर अधिकारी इस बारे में और सूचना सांझी करेंगे।