अमृतसर—-अमृतसर के थाना इस्लामाबाद पुलिस ने अंतर्राजीय अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों से 3 पिस्तौल और 30 बंदूकें काबू की गई हैं। सारे आरोपी रेहड़ियों पर कुल्फी और आइसक्रीम बेचने का काम करते थे और उसी की आड़ में अवैध हथियार भी बेचते थे।
कमिश्नर पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह, एडीसी, पी सिटी -1 विशालजीत सिंह के निर्देशों पर जसपाल सिंह एसीसी सेंट्रल, अमृतसर उप-निरीक्षक जसबीर सिंह, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद, अमृतसर की देखरेख में अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले 5 व्यक्तियों को काबू करने में सफलता मिली।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से आरोपी मुहम्मद अकबर निवासी कोट खालसा अमृतसर, जावेद खान निवासी पुतली घर तथा कासिम निवासी कोट खालसा को पुतली घर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा इनके पास से 32 बोर की 1 पिस्तौल तथा 20 कारतूस बरामद किए गए हैं।