पंजाब का अमृतसर देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पहुंच गया है। शनिवार सुबह हुई आतिशबाजी के बाद अमृतसर का AQI ग्राफ-3 श्रेणी में आ गया है। यह दिल्ली के प्रदूषण स्तर के बराबर है। चंडीगढ़ भी ग्राफ-3 श्रेणी से सिर्फ 3 AQI दूर है। सुबह चंडीगढ़ का औसत AQI 297 दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर का AQI 339 है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब अमृतसर का AQI खतरनाक स्तर पर पहुंचा है।
बीते दिन शाम 4 बजे भी औसत AQI 350 दर्ज किया गया। अगर इसमें जल्द कमी नहीं आई तो सरकार को अमृतसर में ग्राफ-3 प्रतिबंध लगाने पर विचार करना होगा। वहीं, चंडीगढ़ में कल शाम प्रदूषण का स्तर 302 AQI रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन यह अस्थायी है।
वहीं, पंजाब के बठिंडा में सुबह सात बजे एक्यूआई 131, जालंधर में 225, खन्ना में 220, लुधियाना में 266, मंडी गोबिंदगढ़ में 236 और पटियाला में 231 रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार अमृतसर लाल श्रेणी में और पंजाब के अधिकतर शहर नारंगी श्रेणी में आ गए हैं।