Monday, August 11, 2025
Monday, August 11, 2025

केजरीवाल और मान ने गृह मंत्री अमित शाह पर किया पलटवार, कहा – शाह ने तीन करोड़ पंजाबियों को धमकी दी है

Date:

आप सरकार को गिराने का अमित शाह का बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर धब्बा है : भगवंत मान

मोदी-शाह पंजाब के लोगों से नफरत करते है, उनकी तानाशाही के कारण किसान आंदोलन में 750 लोग शहीद हो गए, उनमें से ज्यादातर पंजाब से थे – अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा – दरअसल मोदी-शाह का मकसद है आप सरकार गिराकर पंजाब के लोगों को मिल रही मुफ्त बिजली बंद करना 

केंद्र सरकार ने पंजाब के साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये रोके हुए है, जिससे गांवों की सड़कें और अन्य विकास कार्य होने थे, वे चाहते हैं कि पंजाब का विकास रुक जाए- केजरीवाल 

2014 में मोदी कह रहे थे कि वह ‘प्रधान सेवक’ हैं, 2019 में वह ‘चौकीदार’ थे और अब वह कह रहे हैं कि भगवान के अवतार हैं, यह उनका अहंकार है : भगवंत मान

मान ने कहा – बीजेपी की शैली तानाशाह वाली है, उन्होंने गैर-बीजेपी राज्यों की कई सरकारें गिरा दी, वे पंजाब में भी कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं

वे हमें रोकना चाहते हैं ताकि काम की राजनीति बंद हो सके और उनकी नफरत की राजनीति चलती रहे : भगवंत मान

पंजाबी धमकियों से नहीं डरते, शायद वह किसानों के आंदोलन को भूल गए : सीएम मान

मान ने पूछा – पंजाब में हमारे पास 92 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास सिर्फ दो विधायक हैं, वे किस आधार पर हमारी सरकार गिराने की बात कर रहे हैं?

हिंदी भाषा में करीब 6 लाख शब्द हैं लेकिन मोदी केवल 10 बोलते हैं, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद, मंगलसूत्र-मुस्लिम, कब्रिस्तान-शमशान घाट, गाय-भैंस आदि, वह कभी भी लोगों के वास्तविक मुद्दों पर बात नहीं करते : सीएम मान

हम काम की राजनीति करते हैं, इसलिए वे हमसे डरते हैं – मान

भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने के लिए 400 सीटें चाहती है, अगर वे इस बार जीत गए तो भारत की चुनावी व्यवस्था खत्म कर देंगे: सीएम मान

अमित शाह ने पंजाब की गरिमा को ठेस पहुंचाई, पंजाबी उन्हें और भाजपा को कभी माफ नहीं करेंगे: मान

बठिंडा, 28 मई  – पंजाब की सरकार गिराने के अमित शाह के बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) ने पलटवार किया है। आप ने कहा कि अमित शाह ने तीन करोड़ पंजाबियों को धमकी दी और पंजाब की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। पंजाब के लोग किसी की धमकियों को बर्दाश्त नहीं करते। ऐसा लगता है कि बीजेपी किसान आंदोलन भूल गई है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बठिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस गंभीर मुद्दे पर मीडिया से बात की।

मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया और कहा कि शाह ने पंजाब के लोगों को धमकी दी है कि 4 जून के बाद वह आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे और तीन करोड़ पंजाबियों द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटा देंगे।

केजरीवाल ने अमित शाह से पूछा कि आपके पास कितना पैसा है कि आप पंजाब के लोगों की बोली लग रहे हो? पंजाब के चुने हुए प्रतिनिधियों को खरीदना चाहते हो? क्या अब आप पंजाब के लोगों को भी ईडी और सीबीआई का डर दिखाओगे? केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोग धमकी से डरने वाले नहीं है। ये बहादुर लोग हैं। आप इनको खरीद और डरा नहीं सकते।

केजरीवाल ने कहा कि दरअसल इनका मकसद है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गिराकर पंजाब के लोगों को मिल रही मुफ्त बिजली को बंद करना। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आप मुफ्त बिजली जारी रखना चाहते हैं तो पंजाब की सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी को जिता दो, वरना बीजेपी वाले आपकी मुफ्त बिजली बंद कर देंगे। अगर संसद में हमारे पास ज्यादा सांसद होंगे तो हम केंद्र सरकार से लड़ सकेगे और मुफ्त बिजली व अन्य सुविधाओं को जारी रख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि 2020 में किसान आंदोलन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया था। सड़क पर कीलें लगा दी। फिर किसानों ने सवा साल तक दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन किया जिसमें करीब 750 लोग शहीद हो गए। उनमें से सबसे ज्यादा लोग पंजाब के ही थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह पंजाब के लोगों से नफरत करते है।

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार पंजाब को परेशान कर रही है। केंद्र ने पंजाब के करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये रोक रखे हैं। उसे पैसे से पंजाब के गांवों की सड़कें और अन्य विकास कार्य होने थे। वह पंजाब के हेल्थ मिशन के पैसे रोक रोक रखी है। ऐसा वे इसलिए कर कर रहे हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि पंजाब का विकास न हो।

आप सरकार को गिराने का अमित शाह का बयान लोकतांत्रिक व्यवस्था पर धब्बा है : भगवंत मान

मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अमित शाह बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगने लुधियाना आए थे लेकिन उन्होंने चुनाव के बाद पंजाब सरकार को गिराने की धमकी दी। मान ने कहा कि वास्तव में यह भाजपा की शैली है, वे तानाशाह हैं। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है।चंडीगढ़ के मेयर चुनाव के दौरान उनकी गुंडागर्दी सभी ने देखी क्योंकि सौभाग्य से वहां सीसीटीवी कैमरे थे और फिर सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और आप का मेयर बना दिया।

मान ने कहा कि हमारे देश की आजादी की लड़ाई में पंजाबियों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। पंजाब के लोगों को धमकाने वाले अमित शाह कौन होते हैं? शायद भाजपा और उसके नेता किसान आंदोलन को भूल गए हैं जब नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी पड़ी और किसान विरोधी कानूनों को रद्द करना पड़ा।

मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमारी सरकार को चुना है। उन्होंने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया और हमारे 92 विधायक जिताएं, जबकि बीजेपी के पास केवल दो है, फिर वे किस आधार पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की बात कर रहे हैं? मान ने कहा कि अमित शाह को लगता है कि भारत की राजनीति एक बाजार है जहां वह कुछ भी और किसी को भी खरीद सकते हैं। परन्तु यह सच नहीं है। हमारे विधायकों ने 50-60 हजार वोटों के अंतर से अपनी सीटें जीती हैं। हमें पंजाब की जनता का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक संगठन है। हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं और अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह एक विचार हैं। आम आदमी पार्टी का हर सिपाही इसी विचारधारा पर चलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में अध्यापकों के रिक्त पदों की भर्ती का विज्ञापन लिया गया वापिस, नोटिफिकेशन जारी

  पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार द्वारा अध्यापकों के रिक्त...

10 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, हैरान करेगी Report

  चंडीगढ़ : पंजाब में 10 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार...

पंजाब में बड़ी वारदात, सरेआम मा’र दिया थानेदार

  धनौला : जिले के गांव कालेके में जमीनी विवाद...

हरदीप सिंह मुंडियां ने 504 पटवारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

  चंडीगढ़, 11 अगस्त: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व...