अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा बैच आज (15 फरवरी) शनिवार की रात 10 बजे पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच रहा है। इसमें 119 भारतीयों को जबरन वापस भेजा जाएगा। इसमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी एयरपोर्ट पर जाकर डिपोर्ट किए जा रहे पंजाबियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 16 फरवरी यानी रविवार को भी रात 10 बजे 157 भारतीयों को लेकर विमान अमृतसर आएगा।
इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिकी एयरफोर्स के विमान ग्लोबमास्टर में 104 भारतीयों को अमृतसर पहुंचाया गया था। इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डालकर लाया गया था। इस बार भारतीयों को कैसे डिपोर्ट किया जाएगा, क्या उन्हें फिर से हथकड़ी-बेड़ियां पहनाकर भेजा जाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।