अमृतसर–अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब ट्रक ड्राइवर के गलत य-टर्न से हुए एक भीषण सड़क हादसे के बाद अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने व्यावसायिक ट्रक चालकों के लिए वर्क वीजा जारी करना तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।
विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा- तत्काल प्रभाव से हम व्यावसायिक ट्रक चालकों के लिए सभी वर्कर वीज़ा जारी करना रोक रहे हैं।
विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या, जो अमेरिका की सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चला रहे हैं, अमेरिकी नागरिकों की जान को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को कमजोर कर रही है।
पिछले सप्ताह फ्लोरिडा में एक बड़ा हादसा हुआ था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखा कि एक सेमी ट्रक का चालक सड़क पर अचानक गलत तरीके से यू-टर्न लेता है। उसी समय सामने से आ रही मिनी वैन ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और बुरी तरह उसके नीचे घुस गई।
इस दुर्घटना में मिनी वैन चला रहे 30 वर्षीय युवक, उसके साथ बैठी 37 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय पुरुष – तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि वैन बुरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई थी।