अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा ने बाबा साहेब अंबेडकर को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 6 दिसंबर –आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।शुक्रवार को दोनों आप नेता ने नाभा में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस मौके पर अमन अरोड़ा ने कहा कि देश के लोगों को बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के जरिए मौलिक अधिकार और अन्य कानूनी हक दिए। आज देश के जो भी लोग आम परिवार से उठकर मंत्री, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और अन्य संवैधानिक पदों पर पहुंचे हैं, वह बाबा साहब के बनाए संविधान के माध्यम से ही संभव हो सका है।

अरोड़ा ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर संविधान की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान के माध्यम से लोगों को दिए गए स्वतंत्रता के अधिकारों पर लगातार हमला कर रही है। यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद ख़तरनाक है। उन्होंने शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ हो रही पुलिस बर्बरता का उदाहरण दिया और हरियाणा सरकार के किसानों के प्रति घटिया व्यवहार को बताया।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने हमें संविधान के जरिए समानता और स्वतंत्रता का अधिकार दिया। उन्होंने खासतौर पर समाज के दबे-कुचले और दलित लोगों को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक अधिकार दिलाया। डॉ अंबेडकर ने दलितों को इन संवैधानिक अधिकार देकर सामाजिक रूप से ऊपर उठाया और आर्थिक तौर भी मजबूत बनाया। इसके लिए हम सब उनके ऋणी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *