चंडीगढ़, 18 मई – पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उम्मीदवारों ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार पंजाब की 13 सीटों पर 349 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले 2019 चुनाव की बात करें तो कुल 278 उम्मीदवार ही मैदान में थे. पंजाब में नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया कल ही पूरी हो गई है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि अब 13 सीटों के लिए कुल 349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और चुनाव आयोग की ओर से इन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं.
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 7वें दौर के चुनाव के लिए नामांकन 7 से 14 मई तक दाखिल किए जाने थे. 14 मई तक 466 उम्मीदवारों ने 598 नामांकन दाखिल किए थे, लेकिन सभी दस्तावेजों के सत्यापन के साथ-साथ नामांकन पत्र वापस लेने के बाद पंजाब में कुल 349 उम्मीदवार बचे हैं।