चंडीगढ़–भाखड़ा नहर से पानी के बंटवारे को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार के बीच 3 दिन से सीधी लड़ाई चल रही है। AAP सरकार इसको लेकर चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में ऑल पार्टी मीटिंग कर रही है। इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ व पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया शामिल हुए हैं।
सत्ताधारी AAP के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कांग्रेस से पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा व राणा केपी और अकाली दल से वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ और दलजीत चीमा शामिल हुए हैं। अभी CM भगवंत मान सभी नेताओं को स्थिति के बारे में बता रहे हैं। वहीं पंजाब भाजपा AAP सरकार के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
वहीं इसको लेकर हरियाणा सरकार हाईकोर्ट में भी जाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एडवोकेट जनरल को ड्राफ्ट बनाने के लिए कहा गया है।
