फरीदकोट—पंजाब के फरीदकोट में जिला पुलिस ने पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया के समर्थन में मोहाली जाने की तैयारी कर रहे 15 से भी ज्यादा अकाली नेताओं को हिरासत में लिया है। इसके अलावा कुछ नेताओं को घरों में भी नजरबंद कर दिया है। अकाली दल ने पुलिस की इस कार्रवाई की सख्त शब्दों में निंदा की है।
जानकारी के अनुसार, विजिलेंस द्वारा हाल ही में अकाली दल के पूर्व मंत्री मजीठिया को गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लिया हुआ है और बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें दोबारा मोहाली की अदालत में पेश किया जाना है।
इसी बीच सुबह सवेरे से ही उनके समर्थन में मोहाली पहुंचने की तैयारी कर रहे अकाली नेताओं की घर पकड़ शुरू की गई। फरीदकोट जिले में भी पूर्व जिला अध्यक्ष शेर सिंह मंड समेत अन्य कई नेताओं को हिरासत में लिया गया और उन्हें फरीदकोट के थाना सदर में बंद किया गया है ताकि वह मोहाली ना जा सके।
विरोध के डर से घबराई हुई है पुलिस-अमन वडिंग
इस मामले में अकाली नेता अमन वडिंग ने कहा कि बिक्रम मजीठिया को झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है। विरोध होने के डर से अब सरकार पूरी तरह से घबराई हुई है, जिसके चलते अकाली नेताओं व वर्करों को हिरासत भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदकोट में 15 से ज्यादा नेताओं को हिरासत में लिया गया है और कुछ को नजरबंद किया है।
इसके अलावा फरीदकोट जिले के कुछ नेताओं को मोहाली जाते समय रास्ते में पकड़ा गया है।
फरीदकोट में अकाली नेताओं को हिरासत में लिया:मजीठिया केस में मोहाली जाने से रोका, घरों में नजरबंद किया
