शिरोमणि अकाली दल ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेगा। पार्टी ने इसका कारण पंजाब में आई बाढ़ को बताया है। पार्टी ने ऐलान किया है कि वह चुनाव का बहिष्कार करेगी और उसके सांसद मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे। फिलहाल, अकाली दल के पास सिर्फ एक ही सीट है।
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल फिलहाल बठिंडा से सांसद हैं। पार्टी के फैसले के बाद वह वोट नहीं डालेंगी। अकाली दल ने यह निर्णय पंजाब में आई भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लिया है। पार्टी का कहना है कि जब पूरा पंजाब बाढ़ की तबाही झेल रहा है, तब उनका दायित्व है कि वह प्रभावित लोगों की मदद करें।अकाली दल का आरोप है कि न तो केंद्र सरकार और न ही पंजाब सरकार ने अब तक राहत और बचाव कार्यों में अपेक्षित कदम उठाए हैं। पार्टी ने कहा कि हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं, किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और लोग बुनियादी जरूरतों से भी वंचित हैं। ऐसे समय में चुनाव में भाग लेने की बजाय हर संभव मदद पहुंचाना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है।