चंडीगढ़–शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नए प्रधान का चुनाव एक मार्च को होना है। इसके लिए आज (20 जनवरी) से देशभर में पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो गया। सबसे पहले सुखबीर बादल ने मेंबरशिप ली है। उन्होंने खुद फार्म भरा है। अपने पैतृक गांव बादल में मेंबरशिप फार्म भरा है। यह मुहिम 25 फरवरी तक चलेगी। 50 लाख का टारगेट रखा गया है।
थोड़ी देर बाद शिरोमणि अकाली दल के संसदीय बोर्ड की मीटिंग होगी। मीटिंग कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ की अगुवाई में होगी। बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उधर, हरियाणा सिख प्रबंधक गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में भी पार्टी और उसके सहयोगी दलों की जीत पर बादल ने खुशी जताई है। दूसरी तरफ अकाली दल सुधार लहर के नेताओं ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मुलाकात की है। इस पर शिअद नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बडाला समेत सभी नेताओं को सहयोग करना चाहिए। उन्हें भी जिद भी छोड़ देनी चाहिए। मेंबरशिप मुहिम शामिल होना चाहिए। तीन चार लोगों पर डिसप्लेनरी एक्शन हुआ था। वह अनुशासनी कमेटी के समक्ष पेश हो। ताकि इस मामले को निपटाया जा सकें।
कुछ दिन पहले ही अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को धार्मिक सजा सुनाई थी। उन पर मुख्य रूप से 3 आरोप थे। पहला आरोप सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को बेअदबी मामले में माफ करने का था।
इसके अलावा उन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को न रोक पाने और सरकार में रहते हुए भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप था। इस सजा से पहले ही सुखबीर बादल ने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब यह मुहिम शुरू होने जा रही है।