पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, 11 एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद:एयर इंडिया ने 9 शहरों में दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ाने रद्द की, हेल्पलाइन नंबर्स जारी
भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का देशभर की उड़ानों पर असर पड़ा है। श्रीनगर समेत 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। ये एयरपोर्ट्स- जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बिकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज, जामनगर एयरपोर्ट्स हैं। यह पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं।
एयर इंडिया ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी हैं। दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अमृतसर से दिल्ली डायवर्ट किया गया है। स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी जानकारी दी है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, धर्मशाला और अमृतसर के एयरपोर्ट बंद हैं और सभी उड़ानों पर असर पड़ा है।