बेटों के बाद बेटियां भी हुई कपुत, धोखे से हड़पी अपने ही पिता की जमीन

 

बेटे बंटवाते जमीने, बेटीयां दुख बटवाती है, यह कहानी तब झूठी साबित होती लगी, जब एक बुजुर्ग पिता ने अपनी ही बेटी पर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाया। दरअसल, मामला अमृतसर के चैबे गांव से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग पिता ने अपनी बेटी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित बुजुर्ग सतनाम सिंह ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत से अपनी बेटी को पड़ाया-लिखायाकि बुढ़ापे में उसे सहारा मिलेगा। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी बेटी उसे धोखा देगी और संपत्ति हड़प लेगी।

 

पीड़ित ने बताया कि उसकी गांव में 6 मरले जमीन है, जिसके कागजात पर उसकी बेटी ने धोखे से अंगूठा ले लिया। बुजुर्ग ने बताया कि वह खुद पढ़ा-लिखा नहीं है, इसका फायदा उसकी बेटी बलजीत कौर ने उठाया। इसके साथ ही अब उनकी बेटी की ओर से कहा जा रहा है कि उसने अपने पिता को जमीन के बदले 15 लाख रुपये दिए हैं। जबकि हमें कोई पैसा नहीं दिया गया और न ही कोई गवाह है जिसके सामने पैसा दिया गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार पुलिस और सरकार से न्याय की मांग करते हुए उसे उसकी जगह वापस लौटाने और उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *