पंजाब : मशहूर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने एक और पोस्ट शेयर हैरानीजनक नए खुलासे किए हैं। गौरतलब है कि, सुनंदा शर्मा से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने म्यूजिक कंपनी के निर्माता पिंकी धालीवाल को मटौर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि सुनंदा शर्मा द्वारा निर्माता पिंकी धालीवाल पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद महिला आयोग की इस मामले में एंट्री हुई और पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल के आदेश पर FIR दर्ज की गई है।
सुनंदा शर्मा ने पोस्ट शेयर कर बताया कि कैसे उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने लिखा, ”एक मसला अकेले किसी कांट्रैक्ट या पैसों का नहीं है, ये मसला है जिसने मुझे बीमार किया है… हर उस आर्टिस का मसला है, जो एक मिडल क्लास परिवार से सपने लेकर आता है और ऐसे मगरमच्छों के जाल में फंस जाते हैं…ये हमारे से कड़ी मेहनत करवाते थे और हमारी मेहनत के कमाई से अपने घर भरते हैं। हमारे साथ भिखारियों जैसा व्यावहार किया जाता हैं।