अमृतसर के बाद तरनतारन बॉर्डर से 4 पिस्टल रिकवर, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पहुंचाया,6 दिनों में 5 बरामद

पंजाब में बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी जारी है। मध्यप्रदेश से लगातार देसी पिस्तौल पंजाब पहुंच रही हैं, वहीं पाकिस्तान से आयातित पिस्तौल ड्रोन के जरिए लगातार भेजी जा रही हैं। चार दिन में पुलिस ने हथियारों की पांचवीं खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह बरामदगी सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान में की गई है।

पिछले चार दिनों में पंजाब पुलिस ने 5 बड़ी बरामदगी की है। 17 जुलाई को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 5 पिस्तौल, 7 किलो हेरोइन और दो तस्करों को पकड़ा था। यह खेप भी पाकिस्तान से भारत भेजी गई थी। 16 जुलाई को एसएसओसी अमृतसर ने 3 देसी पिस्तौल के साथ तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था।

15 जुलाई को एसएसओसी ने लखबीर लांडा की मदद से चलाए जा रहे गिरोह के दो सदस्यों को अमृतसर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर 6 पिस्तौल बरामद की थी। इससे पहले 14 जुलाई को जालंधर पुलिस ने लखबीर लांडा के 5 सदस्यों को तीन पिस्तौल के साथ पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *