एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुका है, जो अपने चरम पर है। दूसरी तरफ, पंजाब में चुनाव के दौरान नशा तस्करों की गतिविधियां तेजी से बढ़ गई हैं। लेकिन इसी बीच पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ड्रग तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस बात का खुलासा पंजाब के डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट करके किया। पंजाब के डीजीपी ने लिखा कि फाजिल्का पुलिस और बीएसएफ ने एक संयुक्त अभियान के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जो सीमा पार से ड्रग्स मंगवाता था और आगे सप्लाई करता था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 5.47 किलो प्योर ग्रेड हेरोइन और 40 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इसके सिवा 1.7 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई है। जांच अधिकारियों के मुताबिक हिरासत में लिया गया आरोपी पड़ोसी देश पाकिस्तान के ड्रग तस्करों के संपर्क में था। जो दूसरी तरफ से ड्रग्स मंगवाकर सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही संभावना है कि पुलिस आरोपियों की रिमांड के बाद पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।