दीनानगर : विधानसभा हलका दीनानगर के अंतर्गत थाना पुराना साला पुलिस द्वारा एक व्यक्ति ने पेट्रोल पंप पर लाखों रुपये का तेल डलवाने के बाद पैसे न देकर ठगी मारने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना पुराना शाला प्रभारी मैडम करिश्मा ने कहा कि गुरबख्श सिंह निवासी 162-सी पुड्डा एवेन्यू, जेल रोड, गुरदासपुर ने बताया कि किशन पेट्रोल पंप पुराना शाला द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के बाद जांच की गई। उप कप्तान पुलिस डिटेक्टिव गुरदासपुर द्वारा दर्ज किया गया है कि आरोपियों ने विभिन्न टिप्परों में तेल डलवाया था और तेल की बकाया राशि 6,30,947/- रुपये थी। भुगतान न करके मुद्दई के साथ धोखाधड़ी की है जिसके बाद पुलिस ने मुद्दई के बयानों के आधार पर हरीश कुमार पुत्र केवल क्रिसन निवासी पापीना, राम सहाय थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।