पटियाला-पंजाब के पटियाला में आम आदमी पार्टी (AAP) अपना मेयर बनाने में कामयाब रही है। सर्वसम्मति से कुंदन गोगिया को मेयर चुना गया है। हरिंदर कोली सीनियर डिप्टी मेयर और जगदीप जग्गा को डिप्टी मेयर चुना गया है। इस मौके पर AAP के स्टेट प्रधान अमन अरोड़ा और सेहतमंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पटियाला का विकास है। चुनाव के समय जो गारंटियां दी गई थीं, उसे पूरा किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि सभी दलों के पार्षदों में एक समान काम करवाए जाएंगे।
इस मौके AAP प्रधान अमन अरोड़ा ने बताया कि कल राज्य भर के 8 शहरों की नगर परिषदों का नेतृत्व पार्टी को मिला था। वहीं, अब पटियाला के सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से AAP नेता कुंदन गोगिया को मेयर, हरिंदर कोहली को सीनियर डिप्टी मेयर और जगदीप जग्गा को डिप्टी मेयर चुना। उन्होंने कहा कि AAP के नेतृत्व में आने वाले वर्ष पंजाब के लिए शहरी विकास का नया युग साबित होंगे।